फर्रूखाबाद में घूम रहे चार कश्मीरी संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त में, कर रहे थे ये काम
फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में घूम रहे चार संदिग्ध कश्मीरियों को इंटेलीजेंस विभाग की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना कमालगंज के क्षेत्र शेखपुर में चार संदिग्ध युवक घूम रहे थे, इस दौरान इसकी सूचना किसी ने इंटेलीजेंट विभाग को दे दी। जिनकी सूचना पर पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि चारों युवक कश्मीरी हैं और वह मजिस्द के लिए चंदा वसूल रहे थे।
किसके माध्यम से आये ये बात नहीं बता पाये। बस इतना बताया कि हम लोग शेखपुर के मेले में आये थे और अब अपने मुल्क की मजिस्द के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम मो0 राईज निवासी मर्होते थाना चुरनकोट जिला पुंछ जम्मू कश्मीर, मो0 फारुख २२ वर्षीय पुत्र वफरुद्दीन मर्होते थाना चुरनकोट जिला पुंछ जम्मू कश्मीर, शौकत हुसैन पुत्र फजल हुसैन निवासी मर्होते थाना चुरनकोट जिला पुंछ जम्मू कश्मीर, गुलाम रब्बानी पुत्र रवी मोहम्मद निवासी मर्होते थाना चुरनकोट जिला पुंछ जम्मू कश्मीर बताया।
चारों कश्मीरियों को शेखपुर से पकड़कर लाया गया। एलआईयू आईवी स्पेशल ब्रांच की टीम अलग-अलग पूछताछ कर रही है। तलाशी के दौरान जम्मू कश्मीर से संबंधित आधार कार्ड व पॉसपोर्ट आदि कागजात भी बरामद हुये जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में कानपूर मंडल आईजी ने बताया संदिग्ध कश्मीरियों की जाँच की जा रही है ।
फर्रूखाबाद से आलोक सक्सेना की रिपोर्ट