कांकेर: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में जवानों को निशाना बनाया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए हैं। जबकि, दो अन्य जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये मुठभेड़ अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायुसेना का विमान अवंतीपोरा में दुर्घटनाग्रस्त, दो जवानों की मौत
कांकेर जिले के थाना परतापुर के अंतर्गत गुरुवार को बीएसएफ कैम्प माहला से बीएसएफ 114 बटालियन और जिला बल की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी।
लगभग 12 बजे पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बीएसएफ के चार जवान एएसआई बोरो, आरक्षक रामकृष्णन, आरक्षक सोमेश्वर, आरक्षक इशरार खान शहीद हो गए. सहायक कमांडेंट गोपूराम व निरीक्षक गोपाल राम घायल हो गए. घायलों को बीएसएफ कैम्प माहला लाया गया है। क्षेत्र के आसपास सर्चिंग जारी है।