पुलिस की गिरफ्त में आए चार शातिर बदमाश जो की राजधानी दिल्ली में कारोबारियों को अपनी लूट का शिकार बनते थे। मामला 17 फरवरी का है, इन बदमाशों ने एक मुन्ना नाम के स्क्रैप कारोबारी को अपना निशाना बनाया था।
डीसीपी शाहदरा दिनेश गुप्ता ने बताया कि पकड़े बदमाशों की पहचान इदरीश,अजीमुद्दीन,चंचल,और अंकित तिवारी के रूप में हुई है। जबकि इनके दो साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। फिलहाल पुलिस ने इनके पास से लूट की गई रकम से 57 हजार रूपए और एक चाकू सहित लूट के पैसे से खरीदे गए दो मोबाइल के साथ साथ वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटर सायकिल भी बरामद कर लिया है।
फिलहाल पुलिस ने इन बदमाशों पकड़े जाने से राहत कि सांस ली है। इनके पकड़े जाने से जिले में हो रही लूट कि वारदातो में कमी आएगी। फिलहाल पुलिस इनकी निशानदेही पर इनके दो और साथियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है। बाकी बचे दो और बदमाशों के पकड़े जाने के बाद और स्तिथि साफ होगी की इन बदमाशों ने कहा-कहा लूट की है।
दिल्ली से राजीव कुमार तिवारी की रिपोर्ट