हर तरफ चुनावी शोर तेज वो फिर जिला पंचायत को लेकर हो या प्रधानी को लेकर हो हर तरफ चुनावी शोर है वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाजपा ने मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बड़ी बहन को भाजपा से टिकट देकर राजनीतिक चर्चा गर्म कर दी है।
भाजपा ने संध्या यादव को जिला पंचायत सदस्य का टिकट देकर सैफई कुनवे में बड़ी सेंध लगाई है। हालांकि इन सबके बीच पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। धर्मेंद्र यादव ने दो वर्ष पहले एक पत्र जारी कर अपनें बहनोई से संबंधों का विच्छेदन कर चुके हैंख् लेकिन काहे गवाही धर्मेंद्र यादव का नाम सुर्खियों में आ ही जाता है।
बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल धर्मेंद्र यादव की बड़ी बहन संध्या यादव को भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट देकर सुर्खियों में ला दिया है। संध्या यादव 2016 में समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष थीं, लेकिन सैफई में फूट पड़ी तो रिश्तो में भी खटास आनी शुरू हो गई।
नतीजन सपा के एक विधायक के इशारे पर संध्या यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का संयंत्र शुरू हो गया। संध्या यादव ने अपनी सीट को बचाने के लिए बीजेपी का साथ लिया तब जाकर अपनी सीट को सुरक्षित रख सके।
तब से संध्या यादव और उनके पति अनुजेश यादव की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ती चली गईं और संध्या के पति ने भाजपा का दामन थाम लिया। आनन-फानन में तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र यादव ने एक पत्र जारी कर अपने बहनोई से रिश्ते तोड़ दिए।
रिपोर्ट : अजय वीर सिंह, स्थानीय संपादक