
शिवसेना के पूर्व नेता ने खुद को मारी गोली, पत्नी ने भी खाया जहर | Nation One
हल्द्वानी : शिवसेना के पूर्व नेता व प्रोपर्टी डीलर और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पूर्व नेता की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं पति ने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुदको गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जूट गई है।
जानकारी के अनुसार शिवसेना के पूर्व नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रोपर्टी डीलर का काम करने वाले चंद्रप्रकाश और उनकी पत्नी दीपा दोनों ने आत्महत्या की है। वहीं पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण को जानने में जुटी है। पुलिस द्वारा दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एएसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तत्काल पूरी फोर्स और फाॅरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पत्नी ने जहां नुवान खाकर अपनी जान दी है तो वहीं पति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। फिलहाल अग्रिम जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों को तलाशा जा रहा है।