ब्रेन सर्जरी के बाद से वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हालत नाजुक | Nation One
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सोमवार को दिल्ली के आर्मी आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी मस्तिष्क के थक्के के लिए आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
जानकारी के अनुसार प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में एक थक्का था, जिसे निकालने के लिए मुखर्जी की ब्रैन सर्जरी की गई। जिसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अस्पताल की ओर आज जारी बुलेटिन में कहा गया, “भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को 12 बजकर 07 मिनट पर दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच करने पर उनके दिमाग में एक क्लॉट होने की जानकारी मिली, जिसके लिए उनकी सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।”
वहीं बीते दिन प्रणब मुखर्जी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर ट्वीट के जरिए साझा की थी, उन्होंने ट्वीट किया था, ‘एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल आया हूं और यहां मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का परीक्षण कराएं।’