नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, आर्मी अस्पताल में ली अंतिम सांस | Nation One
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, “भारी ह्रदय के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि आरआर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के प्रयास, लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के बाद भी मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है।”
https://twitter.com/ABHIJIT_LS/status/1300407074560471041
बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 10 अगस्त को उन्हें दिल्ली के आर्मी आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी मस्तिष्क के थक्के के लिए आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।