कृषि कानून वापस लेने पर बोले पूर्व मंत्री बेरिया, तख्ता पलटने के डर से वापस लिए कानून | Nation One
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा नेता शिव कुमार बेरिया ने भी कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। शिव कुमार बेरिया ने इसे किसानों की जीत करार दिया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हर हालात में किसान आंदोलन में डटे रहे, और उसी का नतीजा है कि सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा है।
उन्होंने किसानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि एक साल तक शांतिपूर्वक आंदोलन करना आसान काम नहीं है।
साथ ही शिव कुमार बेरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब चुनाव को लेकर लोग बीजेपी नेताओं से इस मुद्दे पर सवाल पूछने लगे तो तख्ता पलटने के डर से उन्होंने ये कानून वापस ले लिया।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की नीतियों और सोच को किसान अच्छी तरह से जानते है। किसानों की मौत पर कभी किसी भाजपा नेता का कोई बयान नहीं आया।
भाजपा ने किसानों को हराने के लिए सभी तरह के प्रयत्न किए लेकिन किसानों को डगमगा ना सके, जिस वजह से उनका ये आंदोलन सफल रहा और उनकी जीत हुई।