सवा साल से नज़रबंद जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा रिहा | Nation One

नई दिल्ली: करीब सवा साल से नज़रबंद जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया गया है, इस बात की जानकारी राज्य प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने दी. आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही महबूबा पिछले एक साल से नजरबंद थी.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पिछले साल जम्मू कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा देने वाली अनुच्‍छेद 370 खत्‍म करने के साथ ही 5 अगस्त 2019 से नजरबंदी में थीं. कुछ समय पहले उन्होंने रिहाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

रिहा होते ही महबूबा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे एक वर्ष से अधिक समय के बाद रिहा किया गया है. इस दौरान, मैंने हमेशा अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के क्रूर निर्णय के बारे में सोचा.सरकार को विशेष दर्जा वापस लेना होगा और देश के कई हिस्सों में जेलों में बंद लोगों को रिहा करने के लिए कदम उठाने होंगे.मुझे पता है कि यह आसान नहीं होगा लेकिन, हम सभी को वापस लड़ना होगा.’

महबूबा की रिहाई पर उनकी बेटी इल्तिजा ने ट्वीट किया, ‘महबूबा मुफ्ती की गैरकानूनी हिरासत की अवधि खत्म होने के साथ ही मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने इस दौरान मेरा साथ दिया.मैं आप सभी की अहसानमंद हूं.अब मैं इल्तिजा, इस अकाउंट से साइन ऑफ कर रही हूं.’

कई बार बढ़ी थी अवधि

आपको बता दें, महबूबा मुफ्ती की हिरासत की अवधि 6 फरवरी को समाप्त होने के बाद उन पर पब्लिक सेक्युरिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.इसके बाद उनकी नजरबंदी की अवधि बढ़ गई थी.पब्लिक सेफ्टी एक्ट 1978 में जम्मू-कश्मीर में लागू कर दिया गया था.पहले उन्हें हरि निवास में रखा गया था और उसके बाद उन्हें चश्माशाही स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस में रखा गया.