पूर्व सभासद ने प्रधानमंत्री की और इशारा करते हुए पूरे देश दी धमकी, जाने क्या कहा

संभल में गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में एक पूर्व सभासद ने जहरीले विवादित बोल बोलकर जहर घोला है। प्रधानमंत्री की और इशारा करते हुए पूर्व सभासद ने अपने अंदाज में देश की समूची व्यवस्था को धमकी दे डाली है।

बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल का है। जहां खुशियों के मौके गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका परिषद संभल में चल रहे गणतंत्र दिवस प्रोग्राम में पूर्व सभासद शरफ़ अली ने प्रधानमपंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए जहरीले बोल बोले हैं। सभासद यहीं नहीं रुका उसने जहरीले बोल बोलते हुए देश के पूरे सिस्टम पर कड़वे सवाल उठाते हुए अपने अंदाज में धमकी देते हुए चेलेंज दिया है।

सभासद के कड़वे बोलों से खिन्न बहुसंख्यक समुदाय के कई सभासद प्रोग्राम छोड़ कर अलग आकर बैठ गए। सभासद राजकुमार श्रीमाली ने पूर्व सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं ईओ रामपाल ने सभासद के कड़वे बोल़ों की जिला या तहसील प्रशासन को जानकारी भी नहीं दी कि संभल में गणतंत्र दिवस प्रोग्राम में कानून और व्यवस्था को चुनौती देने वाले पूर्व सभासद ने क्या जहर उगला।