
पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, झूठे बयान देने का लगाया आरोप
हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालपुर में आज पूर्व सीएम हरीश रावत के कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कार्य समिति का सदस्य बनने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोेदी पर जमकर हमला बोल दिया। इस दौरान उन्होने पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा और नाटककार बताया। बता दे कि पूर्व सीएम ने पीएम मोदी पर राफेल और राममंदिर पर झूठे बयान देने का आरोप लगया है।
यह भी पढ़ें: 800 साल की परंपरा को तोड़कर पहली बार दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में किया प्रवेश
वही इससे पहले भी पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी पर तीखे बोल बोले थे। उन्होनें कहा था कि आगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम राफेल डील में बुरी तरह फंस रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ध्यान बांटने के लिए घसीटा जा रहा है। केंद्र सरकार चाहे तो राफेल के साथ ही आगस्ता घोटाले के लिए भी संयुक्त संसदीय जांच समिति की गठन कर ले। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार की पोल खुल चुकी है और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार तय है। वही हरिद्वार में आयोजित इस सम्मान समारोह में उन्होने एक बार फिर पीएम मोदी को निशान बनाया है। इस दौरान उन्होने पीएम मोदी को झूठा और नाटककार बताया।