भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य राजनाथ सिंह सूर्य का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
लखनऊ: भाजपा से राज्यसभा सदस्य रहे राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ का आज सुबह निधन हो गया। गुरूवार को सुबह गोमतीनगर के पत्रकारपुरम् स्थित आवास में अंतिम सांस ली। वह 84 वर्ष के थे और शरीर में कंपन रोग से पीड़ित थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: अगले 12 घंटे फिर कहर बरपाएगा मौसम, कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी
आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से जन हित और समाज हित से जुड़ें मुद्दों को निर्भीकता और निष्पक्षता से व्यक्त किया।राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ ने पत्रकार के तौर पर विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य किया । वे एक समाचार पत्र के संपादक भी रहे थे। स्तंभकार के रूप में उनकी विशिष्ट पहचान थी। ‘सूर्य ‘ के निधन से पत्रकारिता जगत को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए स्व.श्री राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।