Chardham के प्रति विदेशियों की बढ़ीं आस्था, अब तक 20 हजार रजिस्ट्रेशन | Nation One
Chardham : चारधाम यात्रा के प्रति विदेशी नागरिकों की आस्था भी बढ़ रही है। इस बार केदारनाथ-गंगोत्री समेत चारों धामों में दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले विदेशी भक्तों की संख्या बढ़ गई है।
इनके रजिस्ट्रेशन के विशेष प्रबंध किए गए हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक वाई.के. गंगवार के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 19,809 विदेशी नागरिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
Chardham : नेपाल के बाद सर्वाधिक अमरीकियों ने कराया पंजीकरण
विदेशियों में नेपाल के बाद सर्वाधिक पंजीकरण अमरीकी नागरिकों ने कराए हैं। इस बार सउदी अरब और अफगानिस्तान से लेकर कतर तक के लोगों ने पंजीकरण कराया है।
चारधाम यात्रा के प्रति आस्था उन्हें सात समुंदर पार से उत्तराखंड ला रही है। दस मई से चल रही चारधाम यात्रा में अब तक देश-विदेश के 41 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 21 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।
Chardham : ये देश भी शामिल
इस बार 109 देशों के नागरिकों ने चारधाम यात्रा के लिए विभिन्न माध्यमों से पंजीकरण कराया। इनमें सिंगापुर, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, ब्राजील, रूस, नीदरलैंड, भूटान, श्रीलंका, नॉर्वे, इंडोनेशिया, कुवैत, इटली, जर्मनी, थाईलैंड, हंगरी, स्वीडन, कतर, इराक, जापान, मैक्सिको, ओमान, बहरीन, ईरान, डेनमार्क, लेबनान और इजराइल शामिल हैं।
Chardham : अब तक पंजीकरण
नेपाल 13,527
अमरीका 5,292
मलेशिया 4,358
बांग्लादेश 2,023
ब्रिटेन 1,906
आस्ट्रेलिया 927
Also Read : News : मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल | Nation One