कल इस वजह से देहरादून में रहेगा रूट डाइवर्ट, घर से निकालने से पहले देख ले रूट प्लान
देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल उत्तराखंड दौरे पर रहेंगें। इस दौरान वह त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित कर जनता के बीच जीत का मंत्र फूकेंगें। वही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को देखकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए है। वही इसी कड़ी में कल त्रिशक्ति सम्मेलन में व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इस सम्मेलन में 15 हजार लोगों के आने की सम्भावना है। लिहाजा शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए यातायात पुलिस ने कई रूट निर्धारित किए हैं।
ये रहा कल का रूट प्लान…..
हरिद्वार, ऋषिकेश से आने वाली बसें
रिस्पना, धर्मपुर चौक, अतुल माहेश्वरी चौक, ईसी रोड, सर्वे चौक पर आएंगी और कार्यकर्ताओं को वहां उतारकर वापस ईसी रोड, अतुल माहेश्वरी चौक, दामिनी चौक होेते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।
मालदेवता से आने वाली बसें
रायपुर, पुलिया नंबर छह, फव्वारा चौक, अग्रवाल बेकरी, अतुल माहेश्वरी चौक, ईसी रोड, सर्वे चौक पर आएंगी और कार्यकर्ताओं को वहां उतारकर
आईएसबीटी की ओर से आने वाली बसें
निरंजनपुर मंडी, सहारनपुर चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक पर कार्यकर्ताओं को उतारकर बुद्धा चौक, एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट, रेसकोर्स होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।
चकराता की ओर से आने वाली बसें
बल्लूपुर, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, लैंसडाउन चौक पर कार्यकर्ताओं को उतारकर बुद्धा चौक, एमकेपी, गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट, रेसकोर्स होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।
मसूरी से आने वाली बसें
मसूरी, डायवर्जन, दिलाराम चौक, बहल चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को उतारकर वापस ईसी रोड, अतुल माहेश्वरी चौक, दामिनी चौक होेते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग में पार्क होंगी।
- विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
- 02 नंबर विक्रम रूट-रायपुर रूट के सभी विक्रम सहस्रधारा कॉस्रिंग से वापस जाएंगे।
- 03 नंबर विक्रम- धर्मपुर रूट के सभी विक्रम महाराजा अग्रसेन चौक से तहसीलचौक से दून चौक से एमकेपी चौक, सीएमआई की ओर भेजा जाएगा।
- 05 व 08 नंबर विक्रम: आईएसबीटी रूट के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
- प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस जाएंगे।
सिटी बसों के लिए - आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक-एमकेपी होते हुए भेजी जाएंगी।
- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस घूमा दी जाएंगी।
पार्किंग व्यवस्था
-दून क्लब वीआईपी पार्किंग के लिए
-डूंगा हाउस वीआईपी पार्किंग के लिए।
-मंगला देवी पार्किंग में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-पवेलियन ग्राउंड में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-सचिवालय के पास खाली मैदान में भी चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-फारेस्ट ग्राउंड पार्किंग में चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
-हिमालयन आर्म्स से दून चौक तक वन साईड चौपहिया वाहन पार्क होंग्रे।
-नगर निगम पार्किंग में चौपहिया व दुपहिया वाहन पार्क होंगे।