भारतीय शहरों में फिर से बिकेंगे काबुली पिश्ता-बादाम और काजू
नई दिल्ली
काबुल का मशहूर पिश्ता बादाम सहित अफगानी मेवा (ड्राई फ्रूट्स) अब आपको भारत के बाजार में मिलेंगे। इससे बाजारों में ड्राई फ्रूट्स की कीमतें भी कम हो सकती हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच शीघ्र हीं हवाई मार्ग से माल ढुलाई शुरू होगी। भारत में अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स की अच्छी मांग है। दोनों देशों के बीच जमीनी मार्ग से कारोबार में पाकिस्तान अवरोध बना हुआ है। दक्षिण एशियाई देशों में मोटर वाहन और रेल परिवहन में रोड़ा के लिए पाक ही जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में हवाई मार्ग से माल ढुलाई के लिए तैयारी की गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने बताया कि इस हफ्ते के आखिर या अगले हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली से काबुल के बीच पहली उड़ान शुरू होगी। पहली ढुलाई सेवा के लिए अफगान एयरलाइंस एरियाना का नाम तय हो गया है। फिलहाल उड़ान रोजाना नहीं होगी, यह वस्तुओं के आयात की मात्रा पर निर्भर करेगी।