नेपाल मे बाढ़ का कहर, 10 की मौत, 40 से अधिक लोग लापता | Nation One
नेपाल मे लगातार मूसलाधार बारिश कहर बन के बरस रही है। बारिश के कारण नदियां जलमग्न हो गई है और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाऐं सामने आ रही है।
बता दें की अब तक बाढ़ और भूस्खलन के कारण 10 लोगो की मौत हो गई है वही 40 से अधिक लोग लापता है। लापताओं की तलाश जारी है। इस बात की पुष्टि नेपाल पुलिस ने की है।
तो वही इससे पहले खबर आई थी कि नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में बाढ़ के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, और 18 लोगों के लापता होने की भी सूचना है।
दूसरी तरफ बाढ़ और भूस्खलन से नेपाल और चीन के बीच ततोपानी-झांगमू बॉर्डर पॉइंट को जोड़ने वाली सड़क को भी नुकसान पहुंचाय है |
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट