Flight Accident: बड़ा हादसा टला, टेकऑफ से पहले रनवे से फिसला इंडिगो का विमान | Nation One
Flight Accident: प्लेन के हादसे खत्म होनें का नाम नही ले रहे हैं । आज भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें कि एयरलाइन कंपनी इंडिगो का एक विमान अचानक रनवे से फिसलकर किनारे चला गया । जिसके बाद पायलट ने उसे रोका और यात्रियों को उतारा ।
इसे भी पढ़े – Health Tips: लाइफ में रहना चाहते हैं खुश, तो फोलो करें ये 5 लाइफस्टाइल बदलाव, आएगी पॉजिटिविटी | Nation One
दरअसल यह फ्लाइट असम के जोरहाट से कोलकाता जा रही थी । लेकिन टेकऑफ से पहले ही ये घटना हो गई।
Flight Accident: ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के लिए बता दें कि इंडिगो की विमान संख्या 6ई-757 अपने निर्धारित समय पर दोपहर 2.20 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरने के लिए रवाना हुई ।
लेकिन वह रनवे पर कुछ मीटर की दूरी पर पहुंचने पर अचानक रनवे से उतरकर दलदल में फंस गया ।
हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।
विमान में कुल 98 यात्री सवार थे । जिसके बादडिगो ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने की व्यवस्था की और उन्हें एयरपोर्ट के प्रतिक्षालय में ठहराया गया । हालाकिं इस दौरान यात्रियों के खान-पान की व्यवस्था भी इंडिगो प्रबंधन की तरफ से की गई।