ईरान के भूमिगत परमाणु संवर्धन संयंत्र की ऊपरी इमारत में लगी आग, पढ़े पूरी खबर | Nation One
ईरान के नातान्ज स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्र की ऊपरी इमारत में आग लग गई। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने इसे महज एक दुर्घटना बताया है। ईरानी अधिकारियों ने बताया है कि इससे उनका सेंट्रीफ्यूज ऑपरेशन प्रभावित नहीं हुआ है।
वही प्रवक्ता बेहरूज कमालवंदी ने कहा कि इससे केवल एक “निर्माणाधीन शेड” ही प्रभावित हुआ है। हालांकि कमालवंदी और ईरानी परमाणु प्रमुख अली अकबर सलेही दोनों आग की घटना के बाद नातान्ज पहुंचे।
तो वहीं अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना यह है कि इस घटना के कारण सेंट्रीफ्यूज ऑपरेशन प्रभावित होगा। मार्टिन सेंटर के रिसर्चर फैबेरिन हेंज और कैलिफोर्निया के मोंटेरी स्थित मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के रिसर्चर डेविड अलब्राइट ने कहा है ने कहा है कि सैटेलाइट तस्वीरें और ईरान की ओर से जारी की गई तस्वीरें देख कर ऐसा लगता है कि सेंट्रीफ्यूज ऑपरेशन प्रभावित होगा। अभी तक अमेरिकी विश्लेषकों के बयान पर ईरानी परमाणु अधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी नहीं की है।
बता दे की, ईरान का यह परमाणु संयंत्र एक लाख वर्ग मीटर में फैला है वही जमीन की सतह से आठ मीटर गहरा बना हुआ है। खतरनाक रेडियोधर्मी पदार्थ यूरेनियम के दुरुपयोग के आरोपों से घिरे ईरान के परमाणु संयत्रों की निगरानी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की संस्था कर रही है।