Burdwan Medical College के कोविड वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत | Nation One

Burdwan Medical College

बर्दवान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में आज सुबह आग लग गई। इस घटना में एक कोरोना मरीज की जलने से मौत हो गई है। मरीज की पहचान पूर्वी बर्दवान जिले की रहने वाली 60 वर्षीय संध्या रॉय के रूप में हुई है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के राधारानी वार्ड में शनिवार तड़के आग लग गई। महामारी फैलने के बाद से इसे कोविड के इलाज के लिए एक विशेष वार्ड में बदल दिया गया है।

शुरुआत में मरीजों के परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया। एक फायर टेंडर को बुलाया गया और पुलिस मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया।

हालांकि अस्पताल ने अपनी ओर से किसी भी विफलता को स्वीकार करने से इनकार कर किया है। बर्दवान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रबीर सेनगुप्ता ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है।

आग के कारणों का पता लगाने के लिए जल्द ही पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। साथ ही कहा कि एक फोरेंसिक जांच भी की जाएगी। वहीं मृतक की बेटी रानू रॉय ने कहा कि यदि हमें अंदर जाने दिया जाता तो मां को बचाया जा सकता था।

अस्पताल के प्रतिष्ठित वार्ड में एक अन्य मरीज के रिश्तेदार शत्रुघ्न रॉय ने आरोप लगाया कि आग लगने के समय सुरक्षा गार्ड सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी सो रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि चिल्लाने के बाद ये कार्यकर्ता सक्रिय हो गए।