NOIDA : स्पाइस मॉल में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

नोएडा: नोएडा स्थित स्पाइस मॉल में सोमवार की दोपहर आग लग गई। इस घटना के बाद पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, सेक्टर 25 में स्थित स्पाइस मॉल में आग लगी है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। मॉल के तृतीय तल पर बने सिनेमा हॉल में ये आग लगी है। सिनेमा हॉल में फंसे लोगों को बाहर निकाला लिया गया है।

ताजा जानकारी के अनुसार, मॉल में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर हैं। फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है।

ज़रूर पढ़ें: उत्तराखंड: एक ऐसा शिक्षक जिसके जाने से रोया पूरा गांव, अब सीएम रावत ने किया सम्मानित…