देहरादून: कार शो रूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

दिल्ली में भीषण आग की खबरों के बीच राजधानी देहरादून में भी कार शोरूम में आग लगने की सूचना मिली है। गुरूवार सुबह जीएमएस रोड स्थित नेक्सा कार शोरूम में  आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है।

शोरूम में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की करते हुए दमकल को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही  आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

ये भी पढ़ेंः दिल्लीः फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों समेत कई फंसे, रेस्कयू जारी

बता दें कि आग शो रूम की तीसरी मंजिल पर लगी थी। जिसमें आग की लपटों में आने से शोरूम में खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। जिससे लाखों का नुकसान हो गया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।