मेरठ के टाटा टेलीकॉम कंपनी में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख
मेरठ: मेरठ में टाटा टेलीकॉम कंपनी में उस समये हड़कंप मच गई जब बुधवार की सुबह अचानकर से गोदाम मे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आसपास के तीन गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए। वहीं मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने से जान की कोई हताहत नहीं हुई है लेकिन करोड़ो का माल जलकर राख हो गया है।
यह भी पढ़ें: बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दो आंतकी घिरे, इंटरनेट सेवा बंद
जानकारी के अनुसार, बागपत रोड स्थित हीरालाल गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास के तीन गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगने से गादोमों में रखा करोड़ों रुपये का माल जल गया है।