दो मंजिला भवन में लगी आग, ग्रामीण झुलसा
चकराता तहसील के दांवापुल गांव में आग लगने से एक दो मंजिला भवन में स्थित दुकान व रिहाइशी मकान जलकर राख हो गया। आग बुझाने की कोशिश में मकान मालिक बुरी तरह झुलस गया। जिसका उपचार देहरादुन में चल रहा है। इंद्रोली गांव निवासी अतर सिंह चैहान दांवापुल नामक स्थान पर राशन व जनरल स्टोर की दुकान चलाते है। वहीं दुकान के ऊपर उनका घर भी है। गत रात 8 बजे के आसपास दुकान से आग की लपटें निकलने लगी।
जल गया लाखो का सामान
दुकान में आग लगी देख घर मे आराम कर रहे अतर सिंह व खाना बना रही उनकी पत्नी शोर मचाते हुए बाहर दौड़ पड़े। उनकी आवाज सुन आसपास से लोग भी पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते दो मंजिला इमारत में स्थित उनकी दुकान व मकान धू धू कर जल गया। मकान में रखा फ्रिज, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, कपड़े सीने की मशीन, बर्तन, बिस्तर के साथ ही करीब तीन लाख रुपये के गहने, दो लाख की नगदी के साथ अन्य घरेलू सामान व दुकान में रखा लाखो का सामान जल गया।
वहीं बदहवास स्थिति में दुकान व मकान जलती देख आग बुझाने की कोशिश में अतर सिंह गंभीर रूप से झुलस गए। सीएचसी प्रभारी डॉ. एम एस राय ने बताया कि उनकी दोनों टांगे आग की चपेट में आने से झुलस गई। हालात गंभीर देखते हुए रात्रि में ही उन्हें देहरादून भेज दिया गया है। वही तहसीलदार चकराता के एस नेगी का कहना है कि क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेज क्षति के आकलन के निर्देश दिए गए है।