ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ लगी आग, मचा हड़कंप
शुक्रवार शाम हरिद्वार में भूपतवाला स्थित 132 केवी उपकेंद्र पर रखे ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन क्षेत्र विशेष की आपूर्ति रोक दमकल को सूचना दी गई। दमकल टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। भूपतवाला में 132 केवी पिटकुल सब स्टेशन पर रखे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार शाम तेज धमाका हुआ।
आग की लपटें और धुएं का गुबार देख आसपास के लोग सहम गए। सूचना पर दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस दौरान करीब आधा घंटे इस सब स्टेशन से पोषित भूपतवाला, लालजीवाला,मयापुर, कनखल, बैरागी कैंप आदि क्षेत्रों की आपूर्ति बंद रही।
हालांकि आनन-फानन ज्वालापुर 132 केवी सब स्टेशन से आपूर्ति बहाल की गई। अधिशासी अभियंता नगर वीएस पंवार ने बताया कि तकनीकी कारणों से ट्रांसफार्मर में आग लगी। ट्रांसफार्मर जलने से नुकसान तो हुआ लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जल संस्थान ने चलाया अभियान, काटे 40 कनेक्शन
जल संस्थान ने शुक्रवार को अवैध कनेक्शनधारकों और बकायेदारों पर शिकंजा कसा। इस दौरान शहर के गणेशपुर, सुभाष नगर, प्रीत विहार आदि कॉलोनियों में अभियान चलाया गया। विभाग की टीम ने अवैध कनेक्शनधारकों और बकायेदारों के घर-घर में दस्तक दी। इस दौरान 30 अवैध कनेक्शनधारकों के कनेक्शन काटे गए। जबकि दस बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए इनके भी कनेक्शन काटे।
इन कॉलोनियों में विभाग की टीम के पहुंचने से अवैध कनेक्शनधारकों और बकायेदारों में हडकंप मच गया। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि 31 मार्च तक बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। साथ ही अवैध कनेक्शन रखने वाले लोगों के भी कनेक्शन काटे जा रहे हैं।