दिल्ली: दिल्ली के सटे ग्रेटर नोएडा में मंगलवार की सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार में सवार इंजीनियर की जिंदा जलकर मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम कौके पर पहुंचे। वही आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने शव के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इंजीनियर की जिंदा जलने से हुए दर्दनाक मौत से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, 9 की मौके पर मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल..
दरअसल आज सुबह डीपीएस सोसाइटी के पास एक कार में आग लग गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पहले यह समझा जा रहा था कि खाली कार में आग लगी है लेकिन पुलिस के पहुंचने पर यह मालूम पड़ा कि कार में कोई बैठा है। यह पता चलने के बाद कार की आग बुझाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन कार में बैठे शख्स को नहीं बचाया जा सका। गाड़ी से मिले दस्तावेज से मृतक की पहचान पवन नाम के शख्स के रूप में हुई है, जो मूलतः अंबा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।