Mussoorie के एक होटल में लगी आग, 2 गाड़िया जलकर राख, पढ़ें | Nation One

Mussoorie : उत्तराखंड के मसूरी शहर में कुलड़ी कैमल बैक के होटल रिंक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरा इलाका धुएं के भर गया। इस घटना में होटल के पास में खड़ी दो गाड़िया भी जलकर राख हो गईं।

इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची हैं।

आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

Uttarakhand : फर्जी SOG कर्मी बनकर वसूली करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार | Nation One

Mussoorie : मसूरी पुलिस के अधिकारी ने दी जानकारी

मसूरी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि होटल में बड़े पैमाने पर रेनोवेशन का काम चल रहा था और जब आग लगी तो वह खाली था।

उन्होंने कहा कि इसी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। साथ ही, बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Also Read : Mussoorie News : कैंपटी फॉल में नहाते हुए डूबने से हुई पर्यटक की मौत | Nation One

चांदी सी चमकी Uttarakhand की पहाडियां, Snowfall देख झूमे पर्यटक, तस्वीरें | Nation One