देहरादून
पूर्व मुख्य सचिव और मुख्य सूचना आयुक्त एनएस नपल्च्याल से धोखाधड़ी के प्रयास के मामले में राजपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी ने फोन पर खुद को बैंक का सीनियर मैनेजर बताया और उनसे आधार कार्ड की डिटेल मांगकर धोखाधड़ी करने का प्रयास किया। पूर्व मुख्य सचिव ने सतर्कता बरतते हुए उससे बैंक के मैनेजर का नाम पूछ लिया, लेकिन फोन करने वाला नाम नहीं बता पाया। नपल्च्याल ने जब उससे सवाल शुरू कर दिए तो उसने फोन काट दिया। इस मामले में राजपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजपुर पुलिस को दी तहरीर में सहस्रधारा रोड स्थित उषा कालोनी के निवासी पूर्व मुख्य सचिव नपल्च्याल ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीनियर मैनेजर सौरभ गुप्ता बताते हुए उनसे बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराने को कहा। फोन करने वाले ने कहा कि अभी तक आपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड नंबर से लिंक नहीं किया है, जिसे सरकार के नियमों के अनुरूप अब करना अनिवार्य है। नपल्च्याल ने अपने ही स्तर पर खाते को आधार से लिंक करने को कहा, लेकिन इस पर फोन करने वाला खुद उन्हें बैंक नहीं जाने की सलाह देकर फोन पर ही नंबर बता कर आधार कार्ड लिंक कराने पर जोर देता रहा। लगातार जोर देने पर नपल्च्याल को शक हुआ और उन्होंने उससे कहा कि यह कोई फ्राड कॉल है। पूर्व मुख्य सचिव ने उससे बैंक प्रबंधक का नाम पूछा तो फोन करने वाले ने जो नाम बताया उससे साफ हो गया कि यह कॉल धोखाधड़ी करने की नीयत से की गई थी। जब नपल्च्याल ने सवाल-जवाब शुरू किए तो फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन काट दिया। बाद में उसी नंबर पर फोन मिलाने पर फोन बिजी बताया गया।
पुलिस को दी शिकायत में नपल्च्याल ने बताया कि फोन करने वाले सौरभ गुप्ता ने उनके आधार कार्ड का नंबर बैंक अकाउंट से कोई बड़ी धोखाधड़ी और गड़बड़ी करने के इरादे से मांगा था। एसओ राजपुर ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।