वाशिंगटन
पांच साल के बेटे ने खुद अपने पिता को सजा दी । इस अद्भुत मामले में बच्चे ने अदालत में अपने पिता को जो सजा दी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग बच्चे में भविष्य का न्यायाधीश देख रहे हैं। यहाँ तक की बच्चे की तारीफ कोर्ट रूम में मौजूद न्यायाधीश ने भी की।
जज ने बच्चे को एक अच्छा जज बता कर उसकी सराहना की। बच्चे के पास यह विकल्प था कि वो अपने पिता को बिना किसी सजा के भी छुड़ा सकता था लेकिन उसने ऐसा न करते हुए कुछ अलग ही किया। अमेरिका के जैकब नाम के इस पांच वर्षीय बच्चे के पिता पर गलत जगह पर अपनी कार पार्क करने का आरोप था। इसलिए उन्हें अदालत में बुलाया गया था। ज़िद करते हुए पांच साल का जैकब भी उनके साथ कोर्ट पहुँच गया। कोर्ट रूम में जब जज ने छोटे से बच्चे को देखा तो उसे अपनी बेंच पर बुला लिया। अदालत के जज 80 वर्षीय प्रैंक कैप्रियो थे, अदालत की कार्यवाही को टीवी पर भी प्रसारित किया गया।
जैकब से जस्टिस ने थोड़ी देर बात की फिर उससे कहा कि वह यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले उसके पिता को सजा दिलाने में मदद करे। न्यायाधीश ने बच्चे के सामने तीन विकल्प रखे। जज ने पूछा – मैं तुम्हारे पिता पर 90 डॉलर का जुर्माना लगाऊं या 30 डॉलर या बिना फाइन लगाए जाने दूं। तुम्हारे ख्याल से मुझे क्या करना चाहिए? उसके बाद छोटे बच्चे के जवाब ने पूरे अदालत परिसर को हैरान कर दिया। यहां तक कि जज भी उसका जवाब सुनकर हैरान रह गए। जैकब ने जज के उन विकल्प में से दूसरा ऑप्शन चुना और अपने पिता पर गलत गाडी पार्क करने के एवज़ में 30 डॉलर का जुर्माना लगाया। जज ने बच्चे के जवाब से खुश होकर कहा कि तुम बहुत अच्छे जज हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।