वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने गुरना बहुउद्देशीय शिविर मे सुनीं जनसमस्याएं

गुरना जिला पंचायत डाक बंगला परिसर में गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने वित्तमंत्री के सामने क्षेत्र की समस्याएं रखीं और उनके निस्तारण की मांग की। बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जिलाधिकारी को बहुउद्देशीय शिविर में प्राप्त 188 शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने को कहा।

लोनिवि के ठेकेदार पर हो शीघ्र कार्रवाई

शिविर में क्षेत्रीय जनता ने वित्तमंत्री से कहा कि गुरना तोली मोटर मार्ग में वर्ततान स्थान तक काटी गई सड़क का निर्माण पोकलैंड मशीन द्वारा किया जा रहा है। इससे गुरना-तोली मोटर मार्ग का मलबा पूरी तरह उखड़ गया है। इस दौरान वित्तमंत्री से लोनिवि के ठेकेदार पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने गोगना-धनौला मार्ग क्षतिग्रस्त होने, ऐंचोली स्यूनी मोटर मार्ग में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा देने, प्राथमिक विद्यालय फागली में चहादीवारी का निर्माण करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों की प्रोत्साहन राशि देने, गुरना क्षेत्र में बंदरों के आतंक से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने, क्षेत्र में झूलते तारों से निजात दिलाने की समस्याएं रखी।

इस दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर, सीडीओ वंदना, पीडी डीआरडीए डीडी पंत, डीडीओ गोपाल गिरी, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी भट्ट, केएस वल्दिया, राजेंद्र भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे। बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम्य विकास विभाग ने 11 परिवार रजिस्टर, जन्म प्रमाणपत्र बनाए गए।

इस दौरान चिकित्सा विभाग ने 48 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा बाटीं। इस दौरान उद्यान विभाग और कृषि विभाग ने कृषि उपकरण, बीज, रासायन उर्वरकों का वितरण भी किया। शिविर में उरेडा ने 270 एलईडी बल्बों का वितरण किया। 150 लोगों से भराए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के शपथ पत्र पिथौरागढ़। गुरना में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत संकल्प पत्र भी भराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *