वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा- बिहार में सबको मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन | Nation One

केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पटना में एक बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस के लिए चार तरह के वैक्‍सीन बनाई गई हैं। एक बार जब इन वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन शुरू हो जाएगा तब बिहार में यह सारे लोगों को मुफ्त दी जाएगी। यह घोषणा उन्‍होंने बिहार विधान सभा चुनाव से पहले पटना में बीजेपी का संकल्‍प पत्र जारी करने के पहले की। साथ ही साथ उन्‍हाेंने कहा कि मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि चुनाव में मुझे संकल्प पत्र जारी करने का मौका मिला है।

गरीबों तक राशन पहुंचने का दावा

उन्होंने कहा कि, कोरोना काल में भी गरीबों को राशन और उनके खातों में पैसे पहुंचाने में हम कहीं पीछे नहीं रहे। प्रधानमंत्री पिछले 6 साल में गरीब के लिए जितने भी वादे किए पूरा किया। चाहे वो गांव की प्रगति हो या फिर महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने की बात।

वैक्‍सीन का ट्रायल

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, देश में कोविड-19 के चार प्रकार की वैक्‍सीन बनाई जा रही हैं। वैक्‍सीन का पहले क्लिनिकल फिर जानवरों पर ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद फिर से क्लिनिकल ट्रायल के बाद ही मनुष्‍यों पर इसका प्रयोग किया जाएगा और प्रभाव का अध्‍ययन और आकलन किया जाएगा। इसके बाद देश में वैक्‍सीन का बड़े स्‍तर पर उत्‍पादन शुरू किया जाएगा।