वित्त मंत्री ने 1 करोड़ 98 लाख की दो योजनाओं का किया शिलान्यास

प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने जिला मुख्यालय में 1 करोड़ 98 लाख की दो योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया। कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है। बुधवार को रोडवेज वर्कशॉप के समीप आयोजित कार्यक्रम में प्रकाश पंत ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को लेकर गंभीर है। कहा कि विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

पंत ने कहा कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को भी पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कहा किसीमांत के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हंस फाउंडेशन के सहयोग से जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

पंत ने रोडवेज वर्कशॉप से निराड़ा तक 2.5 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया। सड़क निर्माण की मांग लोगों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी। सड़क के बनने से क्षेत्र की चार हजार से अधिक की आबादी को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा।

10 किसानों को बांटे पॉवर वीडर

वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने आदर्श इंटर कालेज ऑठगांवसिलिंग में हुए कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 किसानों को पॉवर वीडर बांटे। पंत ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दूगुनी करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की आठ दुग्ध समितियों को डीपीएमसी यूनिट बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *