Film Wrap : ‘आदिवासी’ समुदाय का मजाक उड़ाना राखी सावंत को पड़ा भारी, FIR दर्ज | Nation One
Film Wrap : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अब एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल राखी सावंत ने अपने बैली डांसिंग कॉस्टयूम को ट्राईबल और आदिवासी ड्रेस बताया है, जिसके बाद रांची के एससी/एसटी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है।
राखी सावंत का यह ट्राइबल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कॉस्टयूम को आदिवासी और ट्राईबल ड्रेस कहती हुई नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद झारखंड की केंद्रीय सरना समिति ने इस मामले में केस भी दर्ज करा दिया है।
Film Wrap : बढ़ सकती है राखी की मुश्किलें
मालूम हो कि राखी सावंत के इस वायरल वीडियो से झारखंड के केंद्रीय सरना समिति नाराज नजर आ रही है। वीडियो में राखी अपने लुक को ट्राईबल और आदिवासी बता रही हैं, जो बात केंद्रीय सरना समिति को बिल्कुल पसंद नहीं आई।
राखी सावंत के इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में राखी कहती है- हेलो दोस्तों, आप मेरा यह लुक देख रहे हैं। आज पूरा ट्राइबल लुक…पूरा आदिवासी, जिसे हम कहते हैं।
Film Wrap : आदिवासी समाज से मांगे माफी
राखी के इस वायरल वीडियो को लेकर केंद्रीय सरना समिति ने शिकायत दर्ज कराई है और राखी सावंत से इस वीडियो को लेकर माफी मांगने की मांग भी की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरना समिति के अध्यक्ष तिर्की का कहना है कि जब तक सार्वजनिक तौर पर राखी सावंत आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगेगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर वह आंदोलन भी करेंगी।
उन्होंने कहा कि राखी सावंत ने आदिवासियों और आदिवासी महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बता दे राखी सावंत को बॉलीवुड इंडस्ट्री की एंटरटेनमेंट ड्रामा क्वीन कहा जाता है।
राखी सावंत जब भी मीडिया के कैमरों के सामने आती है, वह अपनी अटपटी हरकतों और अपने चुलबुले अंदाज से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं।
राखी अपने फैंस को हसाने और इंप्रेस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। हालांकि इस बार एंटरटेनमेंट क्वीन को अपना ये फनी अंदाज और ड्रेसिंग सेंस भारी पड़ता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें :