बॉक्स ऑफिस पर फिल्म केसरी का जलवा बरकरार, कमाए इतने करोड़
दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की देशभक्ति के भरपूर जोश का प्रदर्शन ‘केसरी’ फिल्म में बखूबी देखने को मिला। इस फिल्म के जरिए उन्होंने वर्षों पुराने गौरवान्वित युद्ध की याद दिलाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें: बीएसपी प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने जनसभा को किया संबोधित, जनता से मांगे वोट
यही वजह है कि फिल्म को अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए और कमाई 125 करोड़ के पार चली गई। इस फिल्म के जरिए इस साल अक्षय कुमार की शानदार ओपनिंग हुई। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक यह फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ के लाइफटाइम बिजनेस को आसानी से क्रॉस कर जाएगी।
#Kesari attracts abundant footfalls in Weekend 2… Should comfortably cross *lifetime biz* of #ToiletEPK and emerge Akshay Kumar’s highest grossing film, after #2Point0 [#Hindi]… [Week 2] Fri 4.45 cr, Sat 6.45 cr, Sun 8.25 cr. Total: ₹ 125.01 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2019