गड्ढों की वजह से हादसा हुआ तो सड़क वाले विभाग की जिम्मेदारी होगी
डीएम ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए
देहरादून
बरसात का आधा सीजन बीत गया और देहरादून जिले में हाईवे से लेकर शहर की गलियों में गड्ढे आफत बन गए। दो बालिकाओं की जान चली गई। सरकार ने दुख व्यक्त करते हुए गड्ढों को भरने को आदेश लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को जारी कर दिए। लेकिन देहरादून प्रशासन को अब पता चला कि सड़कों पर गड्ढों से दुर्घटना की आशंका होती है और बरसात में यह आशंका और ज्यादा बढ़ जाती है।
https://youtu.be/JRctGbb68sw
https://youtu.be/TTW7qxXz7fo
देहरादून जिला सूचना अधिकारी की विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी एसए मुरूगेसन ने अवगत कराया कि सड़कों पर गड्ढे होने से प्रायः दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और बरसात होने पर दुर्घटना की सम्भावना अत्यधिक प्रबल हो जाती है। जिलाधिकारी ने जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नवम वृत्त देहरादून, अघिशासी अभियन्ता अस्थाई खंड सहिया, चकराता/कालसी, ऋषिकेश, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड एवं प्रान्तीय खंड देहरादून, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केदारपुरम देहरादून, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड देहरादून/मसूरी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि खंड कालसी/चकराता/त्यूनी/विकासनगर सहित मुख्य नगर अधिकारी देहरादून एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत देहरादून को निर्देशित किया है कि सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारी जिले में अपने क्षेत्रों की सड़कों को हर दशा में गड्ढा मुक्त रखने की कार्यवाही कर लें। निर्देश दिए कि सड़कों पर गड्ढों को तत्काल उन्हें भरने, मरम्मत करवाने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कियाकि सड़क के गड्ढों के कारण यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए अन्य के साथ-साथ सम्बन्धित सड़क निर्माण विभाग का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।