फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर महिला पत्रकार का हो रहा मानसीक उतपीडन, पढ़े पूरी खबर | Nation One
हरिद्वार की एक महिला पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वंदना गुप्ता का फेसबुक पर एक पोस्ट करना सरकार के अंध भृक्तों को रास नहीं आया जिसके बाद उन्होंने महिला पत्रकार को डराना, धमकाना, मानसिक उतपीडन करना व महिला की छवी धूमिल करना शुरू कर दिया।
बता दें कि वंदना गुप्ता की फेसबुक आई.डी. डाइनामिक वंदना के नाम से चल रही है, जिसपर वह समाज को जागरुक करने हेतु पोस्ट करती है। इसी क्रम में 24 जून को वंदना द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था कि “भाई जी पुलिस का उद्घाटन हो गया है बहुत बहुत बधाई, पूरी भांड कम्पनी पहुंची हुई थी, भाई जी न हींग लगे न पिटकरी रंग चोखा ही चोखा”। वंदना द्वारा इस पोस्ट का किसी व्यक्ति विशेष से कोई वास्ता नहीं था।
वहीं जिसके बाद नकुल माहेश्वरी निवासी कनखल हरिद्वार ने वंदना की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेते हुए पोस्ट कर लिखा कि “देखिए मिर्च से बेहाल लोगो का हाल या तो फ्लैटों में इसकी पत्ती होगी या कोई और लालच”।
जिसके बाद इस पोस्ट पर नेहा शर्मा द्वारा लिखा गया “Who’s She Farji”, जिसके रिप्लाई में नकुल माहेश्वरी ने लिखा की ये फर्जी वहीं है जो मेयर का टिकट मांग रही थी कांग्रेस पार्टी से ब्लैकमेलर। वहीं उपरोक्ट पोस्ट पर कमेंट करते हुए गौरव शर्मा ने लिखा की दलाली खानी ऐसे तो गद्दार कांग्रेस में ही मिलते हैं, मिर्ची इसलिए लगी है क्योंकि बुकिंग ये ही कराती है फ्लैट्स की, जिसके बाद कमेंट्स का ये सिलसिला चलता रहा।
वहीं इन तिनों द्वारा बार बार वंदना को ट्रोल किया गया। इनके द्वारा स्क्रीनशॉट लेकर एक महिला के पोस्ट को शेयर कर लांछन लगाकर गंभीर प्रकृति का अपराध कारित किया है और फेसबुक के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर वंदना की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। जिस वजह से उसे काफी मानसिक क्षति पहुंची है। तथा वंदना की छवी को एक ब्लैकमेलर के तौर पर प्रस्तुत की गई है। जिस कारण वंदना का व्यवसाय भी समाप्त हो गया है और आय के सभी श्रोत बंद हो गए है।
वहीं इस पूरे मामले में वंदना गुप्ता ने कहा कि इन लोगों द्वारा सार्वजनिक रुप से फेसबुक पर लिखने से मेरे चरित्र पर उंगली उठाने से मेरा मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। सामाज में मेरी छवी को धुमिल किया जा रहा है। इनके इस कृत्य से मेरे तमाम रिश्तेदारों और व्यापारिक सम्बन्धों में मेरी छवि को खराब किया जा रहा है। जिस कारण मेरे बच्चे और मेरे माता पिता को भी बहुत मानसिक कष्ट पहुंच रहा है।
वंदना ने आगे कहा इतना ही नहीं इन लोगों से मुझे अपनी और अपने बच्चों की जान का भी खतरा है। क्योकि ये बहुत पहुंचे हुए लोग है इनकी माता जी नगर में उच्च पद (मेयर) पर आसीन है। यह मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित करा सकते है। साथ ही वंदना ने पुलिस से इस मामलें में कार्यवाही करने और अपने व अपने बच्चों की सुरक्षा करने की मांग की।
वहीं इस पूरे मामलें में हरिद्वार पुलिस की सीओ ने कहा कि वंदना द्वारा एक एप्लीकेशन लाया गया था, फेसबुक पर उन्होंने जो पोस्ट डाला था जिसके उपर कुछ कमेंट्स आए थे। तो उस एप्लीकेशन पर काम करते हुए अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जिसके बाद इसपे अब आगे कार्रवाई की जा रही है।