महिला बॉक्सर ने पति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, ऐसे खुला राज | Nation One

Female boxer

एक पेशेवर महिला बॉक्सर ने अपनी पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है और जो सबूत पेश किए गए हैं उसके बाद उसका बचना मुश्किल है।

35 वर्षीय बॉक्सर विवियन ओबेनौफ पर आरोप है कि उन्होंने अपने पति और फेमस स्विस रेस्टोरेंट के मालिक की बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बॉक्सर ने बैट से पति से सिर पर 19 बार वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्सर विवियन ओबेनौफ नवंबर 2020 से हिरासत में हैं। ओबेनौफ का जन्म ब्राजील के रियो डी जनेरियो शहर में हुआ था, जहां पहले उन्होंने फुटबॉल खेली फिर 18 साल की उम्र में बॉक्सिंग से जुड़ गईं।

खेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने स्विट्जरलैंड में Gastronomy Industry में काम करना शुरू किया और फिर बाद में अपनी जिम खोली। बॉक्सर ने हत्याकांड से करीब 10 महीने पहले जनवरी 2020 में ही शादी की थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि केवल ओबेनौफ के पास ही अपने पति के अपार्टमेंट की दूसरी चाबी थी। घर में किसी के जबरन दाखिल होने के सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे सीधा शक बॉक्सर पर ही जा रहा है।

इसके अलावा, भी जांच एजेंसी को कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो हत्याकांड में बॉक्सर पत्नी के शामिल होने की तरफ इशारा करते हैं।

ओबेनौफ का कहना है कि जिस समय उनके पति की हत्या हुई वो अपने घर पर टीवी देख रही थीं, लेकिन उनकी कार को पति के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया था।

बॉक्सर के बेटे ने पुलिस को बताया है कि लाश के पास जो बेसबॉल बेट मिला है, वो उसकी मां का है। साथ ही घटनास्थल पर पुलिस को बॉक्सर की रिंग भी मिली है, जो उसके पति ने उसे दी थी।

फोरेंसिक जांच भी यह सामने आया है कि मृतक के मोबाइल पर आरोपी के DNA हैं, जिसे हमले के बाद तोड़ दिया गया था। पुलिस ने अदालत को बताया कि महिला ने अपने पति के सिर पर 19 बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

हालांकि, विवियन ओबेनौफ अब भी सभी आरोपों से इनकार कर रही हैं। यदि उन्हें दोषी पाया जाता है तो कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है।