देहरादून : राज्य की प्रतिभा अपने काम से पहचान बनाने के लिए विख्यात है। उत्तराखंड के लोग प्रत्येक क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। कई बार पूरा देश प्रतिभा को देखकर हैरान हो जाता है। ऐसा ही कुछ किया है ऊधमसिंह नगर जिले में रम्पुरा के 15 वर्षीय अभिषेक चंद्रा ने।
जी हां महज 1 मिनट 58 सेकंड में संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल सभी सूचीबद्ध देशों के नाम बता कर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बता दें कि अभिषेक की वीडियो संस्था द्वारा यूट्यूब पर अपलोड की गई है, वहीं अभिषेक को संस्था ने प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया है।
आपको बता दें कि अभिषेक चंद्रा रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 23 में रहते हैं और आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ते हैं। पढ़ाई में अभिषेक काफी अच्छे है। हाईस्कूल में उन्होंने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
बता दें कि अभिषेक एक इंजीनियर बनना चाहते हैं पर उनकी माली हालत ठीक नहीं है। उनके पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क में मूंगफली बेचते है। वहीं अभिषेक अपना खर्च अखबार बेचकर पूरा करते है। उन्ही पैसों से वो अपनी ट्यूशन फीस भी देते हैं।
अभिषेक ने लॉकडाउन के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ में सूचीबद्ध सभी देशों के नाम याद करने की तैयारी शुरू की थी। यूट्यूब में ऐसी तमाम रिकॉर्ड बनाने वाली वीडियो को देखकर अभिषेक को प्रेरणा मिली, लगातार प्रयास करने के बाद आखिरकार अभिषेक को भी सफलता प्राप्त हुई।
उन्होंने देशों के नाम याद कर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया और व्हाट्सएप पर अपनी वीडियो भेजिए। वह इस परीक्षा में पास हो गए उसके बाद उन्होंने 4 और पड़ाव पार किए और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस का खिताब जीता।