फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में बुधवार की सुबह उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब ढाबे पर खड़े ट्रक को पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना सुबह करीब 3:30 बजे की बतायी जा रही है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक पर ऊपर से बड़ा पत्थर गिरने से चालक की मौत
बता दें कि बिंदकी में बकेवर थाना क्षेत्र के अलमापुर मोड़ के पास ढाबे पर खड़े ट्रक में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार इस घटना में चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घटना सुबह करीब 3:30 बजे की बतायी जा रही है।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।