फर्रुखाबाद : लॉकडाउन में शराब बना पत्नी की हत्या की वजह, पढ़े पूरी खबर | Nation One
फर्रुखाबाद में शराब के लिए रुपये न देने पर एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि घटना की जानकारी पाकर जब महिला के परिवार वाले वहां पहुंचे तो ससुरालीजनों ने उन पर पथराव कर दिया। थाना नवाबगंज में पिता की तहरीर पर पति और ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। मृतका के ससुर को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बमरुलिया गांव निवासी प्रशांत दीक्षित की शादी वर्ष 2014 में लक्ष्मी के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले आए दिन दहेज में डेढ़ लाख रुपए और कार की मांग कर लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे।
आरोप है कि लाॅकडाउन में छूट के दौरान शराब पीने के लिए प्रशांत ने अपनी पत्नी लक्ष्मी से रुपये मांगे, लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद प्रशांत ने उसके कानों के कुंडल छीनने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर प्रशांत ने गुस्से में आकर लक्ष्मी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया और कुंडल लेकर चला गया।
जब लक्ष्मी की घर में हालत बिगड़ी तो ससुरा वालें उसे इलाज के लिए नवाबगंज लेकर पहुंच, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन लक्ष्मी के शव को ससुराल लेकर आ गए। इसी बीच किसी से जानकारी पाकर एटा निवासी लक्ष्मी के पिता शिवांनद मिश्रा अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ आ गए।
मायके वाले व ससुरा वालों में लक्ष्मी की मौत को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया। तभी उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।
नवाबगंज पुलिस को आता देख ससुरालीजन शव को मौके पर छोड़ भाग निकले। लक्ष्मी के पिता शिवानंद ने पति प्रशांत, ससुर हृदेश, सास कुंतीदेवी, चचिया ससुर रामरतन, देवर शिवकांत के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है।
फर्रुखाबाद से आलोक सक्सेना की रिपोर्ट