![फर्रूखाबाद: 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले अपराधी की जवाबी कार्रवाई में मौत](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/01/ंनवल.png)
फर्रूखाबाद: 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले अपराधी की जवाबी कार्रवाई में मौत
उत्तरप्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में एक सरफिरे द्वारा 23 मासूमों को बंधक बना लिया गया। कई घंटों तक बच्चे उसके चंगुल में फंसे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। उत्तरप्रदेश पुलिस के इस काम की मुख्यमंत्री ने तारीफ की है। योगी द्वारा इस ऑपरेशन को सफल अंजाम देने वाले पुलिस अफसरों की टीम को 10 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी हुई है साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने जब फायरिंग शुरू की तो इस फायरिंग के दौरान आरोपी सुभाष की तरफ से भी गोली चलनी शुरू हो गई। दोनों तरफ से चली इस फायरिंग में सुभाष की मौत हो गई। यह ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चला।
सूत्रों के मुताबिक सुभाष के उपर कई सारे अन्य अपराधों के मामले भी दर्ज थे और वह इन आरोपों में हुए मुकदमों को खुद से हटाने की मांग कर रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से बड़ी संख्या में हथियार एवं गोला-बारूद मिले हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन