रविवार को हरिद्वार में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन ने कहा कि आजादी के बाद भी किसान वहीं का वहीं खड़ा है। आज भी उसके हालात पहले जैसे ही हैं। उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर समृद्ध बनने की अपील की। कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड में किसानों के लिए 2600 करोड़ रुपये की परियोजना जल्द शुरू करने जा रही है।
कृषि मंत्री राधा मोहन ने कहा कि राज्य सरकार ने सहकारिता के जरिये किसानों के लिए अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एक लाख से अधिक किसानों को सस्ती दरों पर फसली ऋण दिया है।
परियोजना का फरवरी अथवा मार्च में किया जाएगा शुभारंभ
उन्होंने कहा कि अब राज्य के किसानों का सहकारिता में सतत विकास करने के लिए 2600 करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) राज्य सरकार की ओर तैयारी की गई है। इसमें कृषि कार्य के लिए 630 करोड़ रुपये, डेयरी विकास पर सौ करोड़, रेशम पर 52 करोड़ और बुनकर आदि पर 425 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना का शुभारंभ फरवरी अथवा मार्च में किया जाएगा।
परियोजना के माध्यम से उत्तराखंड से हो रहे पलायन को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी। परियोजना राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।