Kisan Andolan : मंगलौर में किसानों की महापंचायत आज, राजनीतिक दलों की नो एंट्री। Nation One
हरिद्वार जिले की मंगलौर गुड़ मंडी में आज होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर किसानों ने बैठक को अंतिम रूप दे दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अलावा यूनियन के बड़े नेता महापंचायत में शामिल होने मंगलौर आएंगे।
किसान नेताओं ने मंगलौर में महापंचायत स्थल का निरीक्षण किया। इस महापंचायत को राजनीतिक दलों का मंच नही बनने दिया जाएगा। मंच पर केवल किसानों को ही बैठने दिया जाएगा।
मंगलवार को महापंचायत को लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। उत्तराखंड किसान मोर्चा की ओर से बेलड़ा, बेलड़ी एवं सफरपुर गांव में हुई बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसान को धर्म एवं जाति के नाम पर बांटने की साजिश की जा रही है।
सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मंगलौर मंडी में होने वाली महापंचायत में सभी गांव के किसान एकजुट होकर पहुंचेंगे। किसी को भी किसानों के आंदोलन को लेकर राजनीति करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसान की है और किसान अपनी लड़ाई लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है। अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
किसान नेताओं ने कहा कि महापंचायत शांतिपूर्वक तरीके से होगी। प्रशासन महापंचायत में आने वाले किसानों को रोकने का प्रयास ना करें। महापंचायत हर हाल में होकर रहेगी।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत लंबे समय के बाद मंगलौर मंडी में होने वाली महापंचायत में आ रहे हैं। इससे पहले भाकियू सुप्रीमो दिवंगत चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत कई बार मंगलौर मंडी और रुड़की में हुई महापंचायत एवं आंदोलन के दौरान किसानों के बीच आते थे।