किसान नेताओं ने CM योगी को खून से लिखा पत्र, की ये मांग | Nation One
उत्तर प्रदेश में इन दिनों किसान डीएपी खाद की किल्लत से काफी परेशान है। किसान नेता जिला प्रशासन से खाद की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी ने जिला प्रशासन रवैये परेशान होकर सीएम योगी आदित्यनाथ को समस्या से अवगत कराने के लिए खून से पत्र लिखा है, जिसे मुख्यमंत्री को स्पीड पोस्ट से भेजा गया है।
देश का अन्नदाता जिला प्रशासन की कार्यशैली से परेशान है। खेतों में डालने के लिए खाद नहीं मिल रही है, जिसका सीधा असर उसकी फसल पर पड़ रहा है। फसल को बर्बाद होता देखकर किसान मायूस हो चुके हैं।
यही वजह यही कि सीएम योगी को किसानों ने खून से पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि ‘सेवा में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार। महोदय आगरा जिले में डीएपी उपलब्ध नहीं है कृपया डीएपी को उपलब्ध कराएं।’
मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाले किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह और सौरभ चौधरी का कहना है कि पिछले कई दिनों से आगरा जिले में डीएपी की किल्लत चल रही है।
किसानों को खाद नहीं मिल रही है और उसकी काला बाजारी जरूर जिले में हो रही है। किसान आज डीएपी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है।
उनका कहना है कि आलू और सरसों की फसल इस समय बोई गयी है। अगर ऐसे में अब जल्द किसानों को डीएपी खाद नही मिली तो फसल बर्बाद हो जाएगी।
पश्चिम यूपी हो या बुंदेलखंड, हर जगह आज किसान खाद के लिए ठोकरें खा रहा है। जालौन, बांदा, ललितपुर सहित कई जिलों में किसानों को खाद नहीं मिल रही है।
वहीं घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं रही है। वहीं सभी जिलों में खाद की कालाबाजारी जरूर जारी है और ऊंचे दामों में खाद मिल रही है। किसानों की इस समस्या को लेकर विपक्ष पर सरकार पर निशाना साध रहा है।