किसान आंदोलन : आज शाम किसानों से मिलेंगे गृह मंत्री अमित शाह, टिकैत ने कही ये बड़ी बात | Nation One
नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था। किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच इन मुद्दों के हल के लिए कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक इन वार्ताओं का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं तो सरकार किसानों के हित में हर कदम उठाने का दावा कर रही है। इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह किसानों से बातचीत के जरिए मुद्दा सुलझाने की कोशिश करेंगे।
जानकारी के मुताबिक अमित शाह की तरफ से 13-14 किसान नेताओं को बैठक में बुलाया है और यह बैठक शाम 7 बजे होगी। अमित शाह की यह मुलाकात काफी अहम है क्यूंकि कल किसानों और सरकार के बीच छटवे दौर की बैठक होनी है। कई किसान नेताओं ने अमित शाह की बैठक में शामिल होने की बात कही है। माना जा रहा है कि यह अनौपचारिक मुलाक़ात होगी। सुबह अमित शाह की तरफ़ किसानों को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके तहत कुल 13-14 सदस्य गृहमंत्री से मिलेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया कि, अभी सभी किसान दिल्ली के सिंधु बॉर्डर जा रहे हैं। उसके बाद शाम को सात बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों पर अभी भी टिके हैं और गृह मंत्री से उन्हीं मसलों पर बात करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि गृह मंत्री के साथ बैठक में कुछ पॉजिटिव निष्कर्ष निकलेगा।
बता दें, किसान आंदोलन के बीच सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में भारत बंद का मिला जुला असर दिखा। किसानों के समर्थन में 20 से ज्यादा राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे। दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों का भारत बंद शांतिपूर्ण रहा। किसानों का भारत बंद सुबह 11 बजे से 3 बजे तक था।