सिपाही की मोबाइल टावर से गिरकर मौत
पुलिस के अनुसार मूलरूप से पिथौरागढ़ निवासी कैलाश पंगरिया (38) पुत्र माधवानंद पंगरिया किच्छा-सितारगंज सर्किल के सीओ कार्यालय में तैनात थे। पत्नी पुष्पा, बेटा सार्थक और बेटी कनिष्का इन दिनों पिथौरागढ़ गए हुए हैं। रविवार को कैलाश ने घर जाने के लिए सीओ कार्यालय से पांच दिन की छुट्टी ली। रविवार शाम को ही वह लामाचैड़ छोटी रामणी फतेहपुर निवासी बुआ जानकी देवी के घर पहुंचे। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब नौ बजे वह पिथौरागढ़ जाने के लिए बुआ के घर से निकले। 11 बजे मुखानी पुलिस को फतेहपुर से लामाचैड़ रोड स्थित सर्वोदय आईटीआई के पास बीएसएनएल के मोबाइल टावर से एक युवक के गिरने की सूचना मिली, जिसकी शिनाख्त कैलाश के रूप में हुई।
मुखानी एसओ कमाल हसन ने बताया कि एसटीएच पहुंचने पर डाक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया। उधर, जवान की मौत की सूचना पर सीओ हल्द्वानी डीसी ढौंढियाल, कोतवाल केआर पांडे, सीओ किच्छा हिमांशु शाह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। मेडिकल चैकी प्रभारी हरेंद्र नेगी ने बताया कि पोस्टर्माटम के बाद शव मृतक के भाई दीपक को सौंपा गया। परिजन शव लेकर लेकर पिथौरागढ़ रवाना हो गए थे।
पुलिस में हैं चार में से तीन भाई
कैलाश चार भाइयों में सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर का भाई दीपक किच्छा कोतवाली में सिपाही पद पर तैनात है। तीसरे नंबर का पंकज वर्तमान में पिथौरागढ़ थाने में सिपाही पद पर कार्यरत है। वहीं सबसे छोटा भाई बंटी फार्मेसिस्ट की पढ़ाई करने के बाद पिथौरागढ़ में है।
सीओ हल्द्वानी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने कहा कि सिपाही की मौत बेहद दुखद है। कुछ दिनों से कैलाश मानसिक रूप से परेशान था। घटना के बाबत परिजनों से लेकर घटनास्थल पर भी पूछताछ की गई है। किसी ने भी उसे कूदते हुए नहीं देखा। ऐसे में यही आशंका है कि वह टावर पर चढ़ा होगा और पैर फिसलने के कारण गिरकर उसकी मौत हुई।