Kumbh Corona Test Fraud: कुंभ में राजस्थान से अपलोड हुआ था कोरोना टेस्टिंग का फर्जी डाटा | Nation One
कुंभ में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े का राजस्थान से कनेक्शन भी सामने आया है। मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत और मल्लिका पंत के कहने पर फर्जीवाड़ा करने वाले आशीष वशिष्ठ ने राजस्थान से फर्जी डाटा अपलोड कराया था। एसआइटी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी रॉकी से इस बारे में पूछताछ की है। रॉकी ने बताया कि ढाई रुपये प्रति एंट्री की दर से उसे भुगतान मिला था।
कोरोना घोटाले में एसआइटी की पड़ताल में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पहली गिरफ्तारी के बाद एसआइटी ने भिवानी की डेल्फिया लैब संचालक आशीष वशिष्ठ को तीन दिन की रिमांड पर लिया था। उसकी निशानदेही पर हरियाणा से लैपटॉप व रजिस्टर भी बरामद किया था। पूछताछ में आशीष वशिष्ठ ने बताया कि उसने राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी राम मोहन नवानी उर्फ रॉकी की मदद से कोरोना टेस्टिंग की फर्जी एंट्रियां आइसीएमआर पोर्टल पर डाली थी।
एसआइटी ने रॉकी को पूछताछ के लिए हरिद्वार बुलाया था। पूछताछ में रॉकी ने एसआइटी को बताया कि फर्जी एंट्री डालने के लिए आइडी पासवर्ड आशीष ने उसे उपलब्ध कराए थे। उसने कई लड़कों की मदद लेकर पोर्टल पर एंट्री कराई। लेकिन, उसे यह मालूम नहीं था कि एंट्री फर्जी है या असली है। आशीष ने उसे जो भी डाटा दिया, उसने तीन रुपये प्रति एंट्री की एवज में अपलोड करा दिया।