फर्जी बैंकिंग कंपनी खोल नौ हजार के करोड़ों रुपये डकारे, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
देहरादूनः उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में फर्जी बैंकिंग कंपनी खोलकर दो युवकों ने करीब नौ हजार लोगों के नागरिकों के करोड़ों रुपये डकार लिए. रायवाला पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शातिर आकर्षक स्कीम और अच्छे ब्याज का लालच देकर कंपनी के लिए ग्राहक बनाते थे.
रायवाला के थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि प्रतीत नगर रायवाला निवासी नरेश चंद्र कुकरेती ने बीते शनिवार को कैलाशी विजन प्रोड्यूसर कंपनी की रायवाला शाखा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. रविवार को मामले में कमल भारती निवासी ग्राम इस्सेपुर, नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश एवं नसीमुद्दीन निवासी जमनपुर, सेलाकुई देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ से पता चला कि आरोपितों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ जनवरी 2018 में फर्जी कैलाशी विजन प्रोड्यूसर कंपनी खोली.
कंपनी की अलग-अलग जगहों पर 23 ब्रांच खोली गईं, जिसमें से 13 देहरादून व एक कोटद्वार, पांच नजीबाबाद व चार मध्य प्रदेश में हैं. इनके जरिये करीब नौ हजार नागरिकों के खाते खोलकर आकर्षक स्कीम वाली आरडी, एफडी व डेली डिपॉजिट के नाम पर करीब 28 करोड़ रुपये एकत्रित किए. ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए शुरूआत में कुछ को अच्छे परिपक्वता धन का भुगतान भी किया लेकिन, बाद में ग्राहकों की जमा पूंजी लेकर चंपत हो गए. कंपनी की रायवाला ब्रांच में 110 नागरिकों के करीब 40 लाख जमा थे. पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, सचिन सैनी, दिनेश, पंकज कुमार शामिल रहे.
एमडी बीए और डायरेक्टर पांचवीं पास
बीए पास कमल भारती कंपनी का प्रबंध निदेशक और पांचवीं पास नसीमुद्दीन निदेशक बना हुआ था. कमल भारती पहले एक कूरियर कंपनी में डाक बांटने और नसीमुद्दीन दिहाड़ी मजदूरी करता था. दोनों एक फाइनेंस कंपनी में एजेंट भी रहे.। फाइनेंस कंपनी के संचालक के किसी मामले में जेल जाने के बाद दोनों ने फर्जी कंपनी खोली.