देहरादून में फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, आर्मी में भर्ती के नाम पर करता था ठगी | Nation One
उत्तराखंड में एसटीएफ की टीम ने एक फ़र्ज़ी लैफ्टिनेंट को गिरफ़्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ वह व्यक्ति ख़ुद को सेना में लेफ्टिनेंट बताकर मॉनसून युवाओं को सेना में भर्ती कराने के बहाने लुटता था।
पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति से अभी तक ज़्यादा सूचना प्राप्त नहीं की गई है। लेकिन एसटीएफ ने दावा किया है कि जल्द ही इसकी सारी कुंडली खंगाली जाएगी।
एसटीएफ ने इस फ़र्ज़ी लेफ़्टिनेंट अधिकारी को सेना के कई क्षेत्रों में घूमता हुआ पाया था। गिरफ़्तार हुए आरोपी की पहचान सचिन अवस्थी के रूप में हुई है। जो ख़ुद को सेना का अधिकारी बनाकर युवाओं से ठगी कर रहा था।
जाँच के दौरान एसटीएफ की टीम को फ़र्ज़ी लैटिन अधिकारी के पास से सेना की वर्दी और नक़ली पहचान पत्र प्राप्त हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ यह बहरूपिया अपने ऑफ़िस और नेम प्लेट की फ़ोटो खींचकर सोशल मीडिया पर ख़ुद ही वायरल किया करता था।
वहीं दूसरी ओर जाँच के दौरान फ़र्ज़ी लैफ्टिनेंट अधिकारी के पास से कई नक़ली ऑफ़र लेटर भी बरामद हुए हैं। जिन्हें देखकर वह युवाओं से पैसे ऐंठता था। अधिकतर वह देहरादून के आस पास के क्षेत्रों में घूमता नज़र आया।
वह सैन्य क्षेत्रों के आस पास इसलिए घूमता था ताकि युवा उसे देखकर ही असली लैफ्टिनेंट अधिकारी होने का अनुमान लगा सके।