व्यावसायी फड़ लगाने से रोकने पर भड़के, आत्मदाह की कोशिश
नैनीताल में मल्लीताल पंत पार्क में फड़ लगाने की अनुमति नहीं देने से गुस्साए फड़ व्यवसायियों की अफसरों के साथ झड़प हो गई। इस दौरान कुछ फड़ व्यवसायियों ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की। इसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
सुबह दर्जनों व्यवसायी पंत पार्क पहुंच गए और दुकान लगाने की कोशिश करने लगे। पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, कर अधीक्षक लता आर्य, कोतवाल विपिन पंत, एसएसआई बीसी मासीवाल, एसआई पूरन मर्तोलिया समेत अन्य पुलिस कर्मी पहले से मुस्तैद थे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला, तहसीलदार कृष्ण चंद्र आर्य भी पहुंच गए। करीब 11 बजे फड़ व्यवसायियों ने जबरन दुकान लगाने की कोशिश की तो प्रशासनिक अमले ने उन्हें रोका। इस पर वे भड़क गए। इस दौरान महिला फड़ व्यापारियों ने प्रशासन को खूब खरीखोटी सुनाई।
स्थान चयन की सहमति बनाने के बजाय कर रहे हैं अभद्रता
खूब हंगामा और टकराव बमुश्किल टला। यूनियन के नेता जमीर अहमद को पुलिस ले जा रही थी तो धक्कामुक्की कर उसे भी छुड़ा लिया गया। ईओ का कहना है कि जो दुकानदार फड़ लगाना चाहते हैं, उसमें से 60 फीसद बाहरी हैं। पालिका ने फेरी नीति के तहत कमेटी बनाई है। इसमें फड़ खोखा यूनियन व व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी हैं। मगर स्थान चयन की सहमति बनाने के बजाय अभद्रता कर रहे हैं।
इस दौरान पालिका ईओ और कर्मचारियों के साथ हाथापाई की गई। ऐसे व्यवसायियों को चिह्नित किया जा रहा है। इधर तनाव को देखते हुए पंत पार्क में पुलिस गश्त कर रही है।