क्वालिटी दूध का नमूना फेल, विक्रेता और कंपनी पर मामला दर्ज
दीपावली के दौरान लिए गए विभिन्न खाद्य पदार्थों के 29 नमूनों में से क्वालिटी दूध का एक नमूना फेल हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने संबंधित खाद्य विक्रेता और निर्माता कंपनी के खिलाफ धारा 46(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जिला अभिहित अधिकारी एएस रावत ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान विशेष अभियान चलाते हुए तेल, घी, मिठाई, दूध, दुग्ध उत्पाद एवं अन्य पदार्थों समेत 29 नमूने लिए गए थे। इन सभी नमूनों को जांच के लिए रुद्रपुर स्थित राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया था।
इनमें से 18 खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट आ गई है। उन्होंने बताया कि जिसमें से 17 खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट की शिकायत नहीं मिली। जबकि क्वालिटी न्यूट्री एक्टिव मिल्क ब्रांड का पैकेट मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया है।
इसमें वसा की मात्रा निर्धारित मात्रा से न्यून पाई गई है और खाद्य विश्लेषक द्वारा इसे अधोमानक घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित खाद्य विक्रेता और निर्माता कंपनी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हथकड़ी के साथ फरार हुआ आरोपी, दो जवान निलंबित
पिथौरागढ़ में झूलाघाट थाने से मारपीट का आरोपी सुरेश प्रसाद उर्फ संजीव राम हथकड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। जिसके चलते वहां तैनात दो जवानों को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, सुरेश मारपीट के आरोप में जेल में बंद था। लेकिन फिर वो हथकड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। इसपर पुलिस के दो जवानों रेखा निखुर्पा और दिनेश गिरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी तारा सिंह राणा को लाइन हाजिर करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी प्रभारी प्रकाश मेहरा को झूलाघाट भेजा गया है। फरार आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। साथ ही उसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है।